Home उत्तराखंड बद्रीनाथ धाम में ताले तोड़ने की खबर भ्रामक, पुलिस व व्यापार संघ...

बद्रीनाथ धाम में ताले तोड़ने की खबर भ्रामक, पुलिस व व्यापार संघ ने की पुष्टि

28
0

जोशीमठ: मनमोहन सिंह डाडी पुत्र सतेश्वर प्रसाद डाडी द्वारा बद्रीनाथ धाम में ताले टूटने के सम्बन्ध में भ्रामक समाचार को प्रसारित किया गया जिस पर थाना बद्रीनाथ पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि मनमोहन डाडी का बद्रीनाथ में नवनिर्मित भवन को लेकर मास्टर प्लान के कार्य करने वाली एजेंसी के साथ विवाद चल रहा है। जिसके चलते उनके द्वारा यह मनगढ़ंत समाचार प्रकाशित करवाया गया। पुलिस द्वारा श्री मनमोहन डाडी को इस संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र और सूचना देने के लिए कहा गया तो उनके द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है। इस प्रकार भ्रामक समाचार के संबंध में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और बद्रीनाथ धाम की शीतकालीन सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए लगातार निगरानी की जा रही है। वर्तमान में किसी प्रकार की अपराधिक गतिविधियां श्री बद्रीनाथ धाम में प्रकाश में नहीं आयी है। पंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी और अन्य कार्यकारणीय सदस्यों द्वारा वीडियो के माध्यम से भी इसी पुष्टि की गयी।
आम जनमानस से अपील है कि बिना तथ्यों के ऐसी भ्रामक सूचना प्रसारित न करें । चमोली पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।