चमोली: अंकिता हत्या कांड मामले को लेकर प्रदेश भर में विरोध पर्दर्शन जारी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गोपेश्वर में प्रदर्शन करते हुए सरकार से आरोपियों को सख्त से सख्त दिए जाने की मांग की।
प्रदेश। कार्यकारिणी सदस्य विपिन कण्डारी ने बताया कि देवभूमि में इस तरह की घटना शर्मशार कर देने वाली है आज उतराखण्ड जैसे शांत प्रिय प्रदेश
ऐसे जघन्य अपराध करने वाले लोगो को बक्सा नही जाना चाहिए।आयुष हटवाल अमित मिश्रा धीरज राणा दीपक बिष्ट करन रावत