Home Uncategorized बिना सरकारी मदद के चमोली टैक्सी यूनियन ने तैयार किया कार्यालय

बिना सरकारी मदद के चमोली टैक्सी यूनियन ने तैयार किया कार्यालय

38
0

चमोलीः टैक्सी यूनियन चमोली द्वारा स्वयं के सहयोग से निर्मित भवन का भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट ने किया लोकार्पण किया।
रविवार को चमोली टैक्सी यूनियन के नव निर्मित कार्यालय का लोकार्पण हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चमोली रघुवीर बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में रहे। इस दौरान उन्होंने टैक्सी चालकों केा संबोधित करते हुए कहा कि स्वरोजगार के लिए सबसे बडे उदाहरण है उन्होंने कहा कि पहाड जिलों में स्वरोजगार के अवसर बहुत कम है ऐसे में टैक्सी चालक स्वरोजगार की मिशाल पेश करते हैं, इस दोरान उन्होने कहा कि सरकार द्वारा वीर चन्द्र सिंह गढवाली योजना और दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहते बेराजेगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए मदद की जा रही है।
उन्होंने कहा कि वाहन चालक अपने परिवार के लिए आजिविका का माध्यम तो होते ही हैं इसके अलावा समाज के सुख दुख में आपातकालीन सेवक के रूप में भी हर स्थिति में तैनात रहते हैं। दूरस्थ गांवों में जहां सरकार एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाती हैं वहां यही वाहन चालक देवदूत बनकर विषम परिस्थितियों में लोगों की जान बचाते हैं।
इस मौके पर अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, राजीव परियाल , पप्पू कुमार, सुखवीर ंिसह, सत्येंन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह पडियार, तारा दत्त थपलियाल, कुलदीप वर्मा, पवन राठौर, विनोद महेन्द्र प्रताप, नन्दन सिंह, युसूफ खान, प्रेम सिंह, पीएम सती, हरेन्द्र सिंह, सोनी नेगी, भूपेन्द्र, संजय, राजपाल सिंह, धीरेन्द्र ंिसह, विजेन्द्रं सिंह आदि मौजूद रहे।