Home उत्तराखंड प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों ने परखी तेयारियां

प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों ने परखी तेयारियां

20
0

 

थराली । ब्लॉक सभागार में आज कार्यकर्ताओं और बूथों की मजबूत स्थिति बनाने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती, केंद्र से लेकर राज्य तक सत्ता में काबिज वर्तमान समय की सबसे मजबूत पार्टी बीजेपी भी मंडल स्तर पर बैठकों के जरिये कार्यकर्ताओं में जोश भरने में जुट गई है ,थराली ब्लॉक सभागार में जिला संयोजक राकेश जोशी,विधानसभा पालक टीका प्रसाद मैखुरी और मंडल अध्यक्ष थराली रंजीत नेगी की अगुवाई में 28 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच मंडल स्तर पर दिए जाने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग की बैठक की कार्ययोजना तैयार की गई ,बैठक में बीजेपी के चुने हुए जनप्रतिनिधि,पार्टी पदाधिकारी ओर बूथ अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ,बैठक में प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों सहित 2022 में पार्टी को और मजबूत स्थिति में लाने पर चर्चा की गई ,बैठक को सम्बोधित करते हुए थराली विधानसभा पालक टीका प्रसाद मैखुरी ने कहा कि बीजेपी इस समय विश्व की सबसे मजबूत पार्टी है और केंद्र से लेकर राज्यो तक बीजेपी सत्ता में है।

ऐसे में 2022 के चुनावों को देखते हुए इसी मजबूती के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के साथ खड़े रहना होगा उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है जिसका अपना अनुशासन है और इसी अनुशासन के दायरे में पार्टी कार्यकर्ता संगठन के साथ खड़ा रहता है , वहीं बीजेपी जिला संयोजक राकेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल हो चला है और अब तक त्रिवेंद्र सरकार पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए एक भी भ्रष्टाचार का दाग नही लगा है सरकार चाहे पलायन हो या स्वरोजगार हर मुद्दे पर जनहितकारी निर्णय ले रही है। स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओ के जरिये उत्तराखंड के लोगो को रोजगार से जोड़ा जा रहा है ऐसे में सरकार की इन महत्वकांक्षी योजनाओ का प्रचार -प्रसार करना भी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है और इन्ही योजनाओ को जन जन तक प्रचारित करके आम आदमी को इन योजनाओं का लाभ भी मिलेगा और पार्टी मजबूत स्थिति में भी रहेगी उन्होंने कहा कि इन तीन वर्षों में भारतीय जनता पार्टी के आसपास भी कोई अन्य पार्टी मजबूत स्थिति में नजर नही आती है और निश्चित ही 2022 एक बार फिर उत्तराखंड में बीजेपी प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी बैठक में ब्लॉक प्रमुख कविता देवी, मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह ,भास्कर पांडे , रमेश देवराड़ी, ,केदार देवराड़ी , भावना रावत, भरत सिंह , सुरेंद्र फर्स्वाण भूपाल राम टम्टा आदि लोग मौजूद रहे।