Home उत्तराखंड क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रमुख दशोली ने जिलाधिकारी से की मुलाकात

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रमुख दशोली ने जिलाधिकारी से की मुलाकात

15
0

चमोली: ब्लॉक प्रमुख विकास खंड दशोली ने पीपलकोटी छेत्र की बिभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी ने समस्याओं के सामाधान के लिए आस्वाशन दिया।

प्रमूख दशोली विनीता देवी ने पीपलकोटी छेत्र के मठ झड़ता गांव में लगातार हो रहे भुधँसाव से ग्रामीणों की समस्या से अवगत करवाते हुए बताया कि गांव की स्थिति को देखते हुए शासन प्रशासन की ओर से भूगर्भीय सर्वे करवाई गई है जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को प्रस्तुत की गई है लेकिन भुधँसाव कि चपेट में आ रहे परिवारों की सुरक्षा के लिये कोई ठोस कदम नही उठाये गए हैं। न तो प्रभावित परिवारों को विस्थापित करने की कार्रवाई शुरू हुई न मुआवजा दिया गया। ऐसे में प्रभावित परिवार घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।
वही उन्होंने बरसात से सम्पर्क मार्ग ओर सड़को के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी और इससे हो रही समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत करवाया।
इस दौरान रविन्द्र सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

Previous articleदेवाल ब्लॉक ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता गाडी का किया शुभारंभ
Next articleपुलिस की बड़ी कार्रवाई देखिए किसे कर दिया जिला बदर