Home उत्तराखंड टिमर सैण महादेव के श्रद्धालुओ ने किये दर्शन

टिमर सैण महादेव के श्रद्धालुओ ने किये दर्शन

33
1

नीति
चमोली जिले के भारत चीन सीमा से लगे नीति गांव के पास बर्फ से बने प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन किए जा सकते हैं विगत लंबे समय से नीति के पास टिंमर सेंण महादेव के दर्शनों के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर मन्नत मांगते हैं और पूजा अर्चना करते हैं टीमर सेंड महादेव सीमांत क्षेत्र से लगे गांव के लोगों के आराध्य हैं लेकिन धीरे-धीरे प्रचार प्रसार के चलते आज जगह-जगह से लोग भगवान शिव के इस रूप के दर्शन के लिए टिंमर सेंण महादेव पहुंच रहे हैं 7 अप्रैल से शुरू हुई टीमर सेंण महादेव की यात्रा करते हुए दर्शनार्थ यहां पहुंचे और बाबा बर्फ से बने अनोखे शिवलिंग के दर्शन किये श्रद्धालु अर्जुन नेगी का कहना है कि भगवान शिव के बर्फ से बने प्राकृतिक शिवलिंग को देखते हुए अलग ही अनुभूति मन को होती है अत्यधिक शक्ति का अनुभव यहां पर किया जा सकता है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवों की भूमि है देवभूमि उत्तराखंड में भगवान शिव के दर्शनों के लिए अलग-अलग शिवालयों में लोग पहुंचते हैं लेकिन टिंमर सेंण के दर्शन कर लेना मन को सुकून देता है।

Comments are closed.