Home उत्तराखंड एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुवा समापन

एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुवा समापन

25
0

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की एनएसएस इकाई के बालिका वर्ग के सात दिवसीय शिविर में ग्रामीण महिलाओं की ओर से पौंडा नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। जबकि बालिका की ओर से स्वागत गान और सरस्वती वंदना के साथ शिविर में समापन समारोह का आगाज किया।
दशोली ब्लॉक के सिरोखोमा गांव में आयोजित शिविर के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि धन सिंह गरिया ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता के विषय में जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम समंवयक पूजा राठौर ने शिविर की आख्या प्रस्तुत करते हुए। समापन के मौके पर विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली स्वयं सेविकाओं को सम्मानित भी किया गया। शिविर को दौरान बेहतर कार्य करने के लिये रुची और सुमन को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी चुना गया। जबकि शिवानी और संजना को शिविर के दौरान सभी गतिविधियों में बेहतर कार्य के लिये सम्मानित किया गया। वहीं खेलकूद प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह, ममंद अध्यक्ष अनीता देवी, दौलत सिंह, प्रफुल्ल फोनिया, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।