Home उत्तराखंड हरेला पर्व पर स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर निकाली जागरूकता...

हरेला पर्व पर स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर निकाली जागरूकता रैली

14
0

चमोली (गौचर) । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर के छात्र– छात्राओं द्वारा हरेला पर्व को जन जागरूकता अभियान रैली के साथ मनाया गया। विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर के छात्र-छात्राओं ने सर्वप्रथम गोचर मैदान से पूरे बाजार तक जन जागरूकता अभियान रैली के साथ जनता को जागरूक किया। जन जागरूकता अभियान में छात्र-छात्राओं
ने दप्ति पर स्लोगन लिखकर और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न नारों से जनता को जागरूक किया। पूरे बाजार में जन जागरूकता अभियान के बाद छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय में जाकर वृक्षारोपण कार्य किया तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इसके उपरांत इस मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री मदन सिंह चौधरी जी ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताते हुए बताया कि हमारा यह हरेला पर्व इस पूरे सप्ताह तक मनाया जाएगा तथा जन-जन को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने के लिए पूरे शहर में इस सप्ताह जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा तथा वृक्षारोपण का कार्य भी जारी रहेगा। इसके साथ स्कूल में भी छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी जिसमें आज पोस्ट व स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई इस सप्ताह के अंत में इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। स्कूल में वृक्षारोपण  करने के बाद अंतः में इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अभियंता जे.पी. उनियाल जी ने छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया। हरेला पर्व के इस शुभ अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोचर के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमुख शंकर महावीर ,  ललित सती , सुशील मल्ल , भावना पुरोहित, मुकेश रावत , पंकज , विवेक मैखुरी , खंडूरी   फरस्वाण , सुनील आदि मौजूद रहें।