Home Uncategorized बदहाल सडक पर पौध रोपण कर ग्रामीणों ने विधायक को जताया विरोध

बदहाल सडक पर पौध रोपण कर ग्रामीणों ने विधायक को जताया विरोध

19
0

चमोलीः बदहाल सडक के गडडों पर पौध रोपण कर विधायक के सामने निजमूला ब्यारा के ग्रामीणों ने जताया विरोध।


लम्बे समय दशेाली ब्लॉक के निजमूला ब्यारा के पास सडक पर गडडे हुए है जिसके सुधारीकरण के लिए कई बार ग्रामीणों ने विभाग और जन प्रतिनिधियों को आग्रह भी किया लेकिन किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं हो पायी क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों को जोडने वाली यह सडक है वहीं बरसात के समय सडक पर गडडे और पानी भर जाने के कारण आगन्तुकों और स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पडता है। जिससे लोगों में विधायक और विभाग को लेकर नाराजगी देखने को मिली,

 

वृहस्पतिवार को बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भटट के क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय युवाओं ने सडक पर हुए गडडों में पौध रोपण कर अपना विरोध जताया इससे पूर्व थराली विधायक के सामने में भी देवाल की बदहाल सडकों पर पौध रोपणकर लोग अपना विरोध दर्ज कर चुके हैं। हालांकि बदरीनाथ विधायक द्वारा लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द विभाग को इस समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया जायेगा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान ब्यारा, बृज लाल, रघुबीर सिंह,बिनोद सिंह,प्रकाश बिष्ट, अबतार सिंह, मनबर सिंह बिष्ट, विपिन सिंह,बाग सिंह, प्रेम सिंह नेगी कु मुन्नी, कश्मीरा देवी मैजूद थे।