Home उत्तराखंड यहॉ प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

यहॉ प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

43
0

चमोली: चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है चार धाम यात्रा मार्गो से अतिक्रमण करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाना शुरू किया।

बताते चलें कि 8 मई को भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने है ऐसे में यात्रा मार्ग के मुख्य स्टेशनों पर यात्रा सुगमता से सुचारू करने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है बद्रीनाथ केदारनाथ यात्रा के मुख्य केंद्र चमोली स्टेशन पर उप जिलाधिकारी चमोली अभिनव शाह के नेतृत्व में नगर पालिका एनएच और पुलिस की टीम में सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए अस्थाई दुकानें हटाई जहां अतिक्रमणकारियों का कहना है कि वह पिछले 20 वर्षों से अपनी आजीविका इन्हीं अस्थाई दुकानों से चला रहे हैं और आज प्रशासन ने उन्हें बलपूर्वक हटाया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।


: वही संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान यातायात में अव्यवस्था ना हो इसके लिए अतिक्रमण करने वाले सभी लोगों पर कार्यवाही की जा रही हैं और उन्हें पूर्व में भी नोटिस दिए गए थे लेकिन अतिक्रमणकारियों ने स्वयं कोई निर्णय नहीं लिया जिसके चलते प्रशासन को सख्त रुख अपनाना पड़ा
इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका चमोली गोपेश्वर पूरी टीम के साथ ओर, एसएचओ चमोली कुलदीप रावत मय फोर्स मौके पर रहे।