Home उत्तराखंड श्रीदेव सुमन विवि परिसर गोपेश्वर में ऑन लाइन काउंसलिंग 14 से 

श्रीदेव सुमन विवि परिसर गोपेश्वर में ऑन लाइन काउंसलिंग 14 से 

51
0

गोपेश्वर। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में 14 सितंबर 2020 से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू की जायेगी। परिसर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम एवं बीबीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु प्रथम वरीयता सूची आगामी 14 सितंबर को जारी की जाएगी। प्रथम वरीयता सूची में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग 14 से 19 सितंबर के मध्य की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश समिति द्वारा उनके प्रवेश फॉर्म में पंजीकृत फोन नंबर पर संपर्क करके उनके प्रमाण पत्रों की पूछताछ की जाएगी। काउंसलिंग में सही पाए गए प्रमाण पत्रों के आधार पर चयनित छात्र 21 से 25 सितंबर के मध्य ऑनलाइन अपनी फीस जमा करेंगे। द्वितीय वरीयता सूची 26 सितंबर एवं तृतीय वरीयता सूची 1 अक्टूबर को जारी की जाएगी। ऑनलाइन प्रवेश समिति के सदस्य डॉ गिरधर जोशी ने बताया कि किसी भी शंका समाधान हेतु अभ्यर्थी संबंधित समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं।