Home उत्तराखंड बदरीनाथ विधायक ने आपदा प्रभावित गांव पगनांें पहुचकर आपदा प्रभावितों से की...

बदरीनाथ विधायक ने आपदा प्रभावित गांव पगनांें पहुचकर आपदा प्रभावितों से की मुलाकात

10
0

चमोलीः बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने जोशीमठ ब्लॉक के आपदा प्रभावित गांव पगनों में आपदा प्रभावितों से मुलाकात करते हुए प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
जोशीमठ विकासखण्ड के पगनों गांव विगत लम्बे समय से आपदा की मार झेल रहा है हर वर्ष गांव में आपदा का कहर बढता जा रहा है ग्रामीणों के पास अन्य विकल्प न होने के चलते आज भी ग्रामीण जान जोखिम में डालकर गांव में रहने को मजबूर हैं। लम्बे समय से ग्रामीण स्थाई समाधान के लिए शासन प्रशासन के सामने विस्थापन की मांग करते आ रहे हैं लेकिन वर्तमान समय तक भी स्थितियों जस की तस बनी हुई हैं। विधायक बदरीनाथ ने आपदा प्रभावितों क्षेत्रों का निरीक्षण किया और प्रभावितों को आश्स्त किया कि उनकी समस्या के समाधान के लिए शासन स्तर पर वार्ता करेंगे। पगनों गांव में 40 से अधिक परिवार निवासरत हैं,

चमोली जिला आपदा की दृष्टिकोण से बहुत ही संवेदनशील है यहां आपदा का चोली दामन का साथ है। आपदाओं के कारण जहंा कई लोगों की जान हर वर्ष जा रही वहीं कई ऐसे गांव हैं जो खतरे को देखते हुए खाली हो चुके हैं, जिले में 70से अधिक ऐसे गांव हैं जो विस्थापन की श्रेणी में जिसमें संवेदनशील और अति संवेदनशील गांव है,2013 से वर्तमान समय तक कुछ गांवों को विस्थापित भले ही किया जा चुका हो लेकिन कुछ गांव अभी भी विस्थापन की आस में सरकार और प्रशासन की ओर टकटकी लगाये हुए हैं।