Home उत्तराखंड चमोली की योगिता भी यूक्रेन में, परिजन युद्ध के हालात के बाद...

चमोली की योगिता भी यूक्रेन में, परिजन युद्ध के हालात के बाद लड़की के घर लौटने का कर रहे इंतजार

65
0

चमोली: रूस यूक्रेन युद्ध के बाद भारत सरकार यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों को सुरक्षित अपने देश लाने की बात कर रहे हैं, चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के मजोठि गांव की योगिता पुत्री हरि सिंह फर्स्वाण यूक्रेन में है, युद्ध के हालात के बाद योगिता की पिता भी अपनी बच्ची को लेकर चिंतित है उन्होंने बताया कि उनकी बेटी एमडी की पढ़ाई कर रही है उसका फोर्थ ईयर है और यूक्रेन के कीव शहर के तरस कॉलेज में मेडिकल कोर्स कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार से अपेक्षा करते है कि उनकी बच्ची सुरक्षित वतन लौटे।
योगिता के ताऊ आनन्द सिंह का कहना है कि उनकी फोन से बात हुई योगिता ने खुद को सुरक्षित स्थान पर बताया,