Home उत्तराखंड आउटसोर्स से तैनात 34 कर्मचारियों को हटाया

आउटसोर्स से तैनात 34 कर्मचारियों को हटाया

25
0
  • 34कर्मचारियों कि बालविकास विभाग में आउट सार्सिंग से नियुक्ति हुई थी
  • 5-9 महीनें का नहीं मिला वेतन
  • न रही कंपनी न रही जाॅब

चमोलीः बाल विकास विभाग में आउट सोर्सिंग से लगे कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट, चमोली जिले में तैनात 34कर्मचारियों को हटाया गया। बताते चलें सरकार ने आउट सोर्सिंग के माध्यम से बाल विकास विभाग में प्रदेश में 350 कर्मचारियों की तैनाती की थी जिसमें से 34 लोगों को चमोली जिला बाल विकास विभाग में तैनाती मिली थी और अब सभी कर्मचारियों को हटाया गया है। कर्मचारियों का आक्रोश है कि उन्हें विगत 5- 9 माह से वेतन नहीं दिया गया है और अब इस तरह से हटाये जाने उनके सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है। एक तरफ कर्मचारियों को उनके पदों से हटाया जाना दूसरी तरफ विगत 5-9 माह का वेतन नहीं दिया जाना। ऐसे में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की नाराजगी है कि आउट सोर्सिंग कंपनी द्वारा उन्हें तैनाती दिये जाने के बाद 8 से 12प्रतिश सर्विस टैक्स और 18 प्रतिशत जीएसटी काटा जा रहा है जो कुल मिलाकर 30प्रतिशत तक आउट सोर्सिंग कंपनी द्वारा कर्मचारियों से लिया जाता है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा टीडीएस मेनेजमेंट कंसलटेन्ट कंपनी को ब्लॅक लिस्टेड घोषित कर लिया गया है। क्योंकि कंपनी द्वारा पीएफ जमा नहीं किया जा रहा था वहीं नियमानुसार कार्य नहीं किया जा रहा था। कर्मचारियों का कहना है उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं सभी योजनाएं प्रधान मंत्री मातृ वंदन , स्टाॅप वन सेंटर, राष्टीय पोषण मिशन जैसी तमाम जनकल्याण कारी योजनाओं का सफल संचालन किया। लाॅक डाउन के दौरान भी पूरी सर्मपणता से सरकार के निर्देशानुसार काम किया।


वहीं विभागीय अधिकारियो का कहना है कि मामले की जानकारी शासन को भेजी गई है और बहुत जल्द किसी अन्य आउटसोर्सिंग एजेंसी को बालविकास में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारी तैनाती की जिम्मेदारी मिलेगी ऐसी उमीद लगाई जा रही है।

इस मौके मनोज पुरोहित, जगरीश प्रसाद, मंजू खत्री, नीरज नेगी, रविन्द्र सजवाण, मानवेन्द्र रावत, नवीन, राहुल, केशव प्रताप, शोभा खत्री, लक्ष्मण सिंह, जगदीश कुवर, मूुकेश गौड, गौरव मैखुरी, विनोद पुंडीर, दीपक बिष्ट, नवीन भटट, कलावती, कुसुमलता, रजनी नौटियाल, अजय कठैत मौजूद रहे।