Home आलोचना नही थम रहा नगर पंचायत थराली में बवाल,वित्तीय अनियमितता और गड़बड़ी के...

नही थम रहा नगर पंचायत थराली में बवाल,वित्तीय अनियमितता और गड़बड़ी के आरोप

24
0
नही थम रहा नगर पंचायत में बवाल, अब पार्षदो  ने लगाए नगर पंचायत में वित्तीय अनियमितता और गड़बड़ी के आरोप
थराली : नगर पंचायत में बीते कुछ हफ़्तों से चल रहा बवाल अब भी जारी है ,बीते हफ्ते नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी को हटाए जाने के बाद नगर पंचायत थराली का अधिशासी अधिकारी का प्रभार उपजिलाधिकारी थराली किशन सिंह नेगी को दिया गया जिसके बाद आज लंबे समय बाद नगर पंचायत की बोर्ड बैठक सम्प्पन हुई ,बैठक में चारो सभासद ओर नगर पंचायत अध्यक्ष ने प्रभारी अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में कई प्रस्तावों पर चर्चा कर उनकी कार्ययोजना तो तैयार की ही लेकिन आपसी तालमेल और बवाल नगर पंचायत का दामन यहां भी थामे रहा अब भेंटा वार्ड की सभासद बसंती देवी और अपर बाजार थराली के सभासद हरीश पंत ने नगर पंचायत में वित्तीय अनियमितता और सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए अधिशासी अधिकारी और उपजिलाधिकारी थराली को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है 
पार्षदों ने नगर पंचायत के सरकारी वाहन को 2600 किलोमीटर अनियमित तरीके से चलाए जाने,रजिस्ट्रेशन में विलंब होने के कारण एक लाख पच्चीस हजार रुपये विलंब शुल्क देकर सरकारी धन का दुरुपयोग करने,मोबाइल बायो टॉयलेट की खरीद बाजार मूल्य से अधिक दामो पर खरीदने में हुई वित्तीय अनियमितता, निर्माण कार्यो में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए पूर्व में थराली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार श्रेय के कार्यकाल की भी जांच की मांग की है दोनो पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार श्रेय के अधिकाधिक गायब रहने के बावजूद वेतन आहरण पर सवाल तो उठाया ही साथ ही पूर्व अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार श्रेय द्वारा अपने पुत्र अपने भाई समेत 4 अन्य व्यक्तियों के संविदा पर नगर पंचायत थराली में नियुक्त किये जाने और उनका वेतन नगर पंचायत थराली से निर्गत किये जाने का मामला उठाते हुए जांच की मांग की है
पार्षदों द्वारा उपजिलाधिकारी थराली को सौंपे गए ज्ञापन पर उपजिलाधिकारी  किशन सिंह नेगी ने जवाब देते हुए कहा कि नगर पंचायत के कुछ सभासदों द्वारा वित्तीय अनियमितता सम्बन्धी जांच की मांग की है इस मामले की जांच वे स्वयं करेंगे और इस मामले में जांच के बाद ही दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी
थराली  नगर पंचायत की अध्यक्षा दीपा भारती ने सभासदों द्वारा लगाए गए आरोपो को निराधार बताते हुए कहा कि नगर पंचायत थराली में किसी भी तरह की कोई वित्तीय गड़बड़ी नही हुई है और न ही नगर पंचायत में बोर्ड मेम्बरों में किसी तरह का कोई विवाद चल रहा है उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में सब ठीक चल रहा है और सभी थराली के विकास के लिए मिलकर कार्य कर रहे हैं 
बहरहाल सभासदों ने नगर पंचायत में वित्तीय अनियमितता संबंधी जांच की मांग तो कर दी है अब देखना ये होगा कि वार्ड सभासदों के द्वारा लगाए गए इन आरोपों में कितना दम है क्योंकि मामले में उपजिलाधिकारी थराली भी स्पष्ट कर चुके हैं कि वे स्वयं इस मामले की जांच करेंगे और तभी आगे  कुछ कह पाएंगे