-जंगली जानवर दिखे तो तुंरत वन विभाग को करे सूचित
– वन विभाग ने जारी किए नम्बर
चमोली जनपद में वन विभाग ने आबादी क्षेत्रो में जंगली जानवर दिखाई देने पर विभाग को सूचित करने को कहा है। जिसकी सूचना के लिए विभाग ने नम्बर भी जारी कर दिए है. प्रभागीय वनाधिकारी इंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आबादी क्षेत्र के अंदर वन्य जन्तु जैसे काला भालू और गुलदार दिखाई दे तो अविलम्ब नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर इसकी सूचना दें ताकि सम्बन्धित वन अधिकारी द्वारा अविलम्ब बचाव कार्य कर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से बचाया जा सके।
1- डीएफओ केदारनाथ गोपेश्वर- 9760401901
2- वन क्षेत्राधिकारी गोपेश्वर रेंज 9690674294
3- कार्यालय वन दरोगा गोपेश्वर रेंज:- 8449884279
4- वन क्षेत्राधिकारी, धनपुर रेंज 9627082426
5- कार्यालय वन दरोगा, धनपुर रेंज 9411550818
6- वन क्षेत्राधिकारी नागनाथ रेंज- 9412030556
7- कार्यालय वन दरोगा, नागनाथ रेंज-9389775748
8- वन क्षेत्राविकारी लोहवा, गैरसैण-9412030556
9- कार्यालय दन दरोगा, लोहवा रेंज:- 9997335474
10- वन क्षेत्राधिकारी, उखीमठ रेंज 9627082426
11- कार्यालय वन दरोगा, ऊखीमठ 9720889993
12-प्रशा0अधि0केदारनाथ वन प्रभाग:- 8859753062
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.