Home उत्तराखंड पत्रकार की गिरफतारी के विरोध में एसएफआई संगठन ने किया प्रदर्शन

पत्रकार की गिरफतारी के विरोध में एसएफआई संगठन ने किया प्रदर्शन

18
0

चमोलीः उत्तराखण्ड के पिथोडागढ जिले में एक पत्रकार को गिरफतार किये जाने के विरोध में एसएफआई गोपेश्वर ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर बस अडडे पर विरोध प्रदर्शन करते हए पत्रकार की रिहाई की मांग की।
बता दें की पिथोडागढ के एक पत्रकार किशोर कुमार को शांति सामाजिक सोहार्द बिगाडने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया है। जिसको लेकर सामाजिक सगठन और छात्र संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। अलग अलग माध्यमांे से सभी संगठन पत्रकार की रिहार्इ्र की मांग कर रहे हैं सोमवार शांय गोपेश्वर में एसएफआई ईकाई ने विरोध प्रदर्शन किया। एसएफआई की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति का कहना है कि किसी पत्रकार को इस तरह गिरफतार करना लोकतंत्र पर कुठाराघात है और एसएफआई इसका घोर विरोध करती है। उन्होने कहा कि शीघ्र अतिशीघ्र पत्रकार की रिहाई की जाये ।इस मौके पर जयप्रकाश, हिमांशु, अभिषेक, संतोष, दीपक, राहुल, रोहित, धीरज, सुमन, ज्योति,रीना, गोविंद, हिमानी आदि मौजद रहे।