Home उत्तराखंड मकान पर गिरा पेड़ दहशत में परिवार

मकान पर गिरा पेड़ दहशत में परिवार

34
0

कर्णप्रयाग: आवासिय मकान पर भारी भरकम पेड गिरने से बस्ती के लोगो मे मचा अफरा तफरी .
शुकृवार रात्री को हूई मुसला धार वर्षा से सिमली मे राजमार्ग के किनारे लगा पुराना बडा पेड पृताप सिंह खत्री की आवासिय मकान के आगन मे गिरने से परिवार जनो और पडोस के लोगो अफरा तफरी का महौल बना रहा
पृताप सिह खत्री .पत्नी बिध्या देबी और ७८ वर्षिय माता धूधली देवी ने बताया शुक्ररवार१० बजे के आस पास घर के अन्दर थे तो बडे धमाके की आवाज के साथ पुराने बडा पेड उनके आगन मे गिरा बिजली लाइन टूट गयी सम्पूर्ण क्षेत्र मे अधेरा हो गया और भय के कारण आस पडोस के लोगो मे अफरा तफरी बनी रहि किसी तरह बिध्युत कर्मियों से बिजली ब्यवस्था शूरू की गयी
शनिवार सुबह उपजिलाधिकारी कर्णरपृयाग को परार्थना पत्र देकर पेड हटाने और पुराने पेड जो कि आवासिय मकानो के पास है कटवाने का अनुरोध किया है
पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिह नेगी ने भी आवासिय मकानो के आस पास पुराने एवं सूखे पेडो को हटाने की सम्बन्धीत विभागो से की है.