Home उत्तराखंड रैबीज पशुजन्य रोगों को लेकर जागरूकता अभियान

रैबीज पशुजन्य रोगों को लेकर जागरूकता अभियान

34
0

चमोली: विश्व रैबीज दिवस के अवसर पर बुधवार को डा0 राजीव कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली के निर्देशन में राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज माणा घिंघराण एवं ग्राम पंचायत घिंघराण में आम जनमानस को रैबीज पशुजन्य से फैलने वाले रोग से बचाव के बारे में सक्रिय जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही स्वास्थ्य शिक्षा संचार प्रबन्ध ने छात्र-छत्राओं को रैबीज कार्यक्रम में रैबीज से बचाव एवं भ्राॅतियों के निवारण के बारे में समान्य चिकित्सीय जानकारी दी। जिला वैक्सीन प्रबन्धक द्वारा नियमित टीकारण एवं कोविड टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी, कार्यक्रम में कुष्ठ रोग से बचाव हेतु जानकारी प्रदान की गयी।
       इस दौरान आर0एस0 फरस्र्वाण प्रधानाचार्य ,उदय रावत, आशीष सती, महेश देवराडी, श्रीमती रचना एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।
जिला सूचना अधिकारी,
चमोली।