Home उत्तराखंड जन औषधी केन्द्र का मरीजों को नहीं मिल पा रहा है लाभ।

जन औषधी केन्द्र का मरीजों को नहीं मिल पा रहा है लाभ।

23
0

चमोलीः सरकारी चिकित्सालयों केन्द्र सरकार की ओर से सस्ती जेनेरिक दवाईयों की बिक्री के लिये खोला गया जन औषधी केंद्र जिला चिकित्सालय में बीते लंबे समय से बंद चल रहा है। ऐसे में यहां चिकित्सालय में उपचार के लिये आ रहे मरीजों को केंद्र का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं मामले चिकित्सालय प्रबंधन औषधी केंद्र के अन्यत्र शिफ्ट होने की प्रक्रिया की बात कहते हुए पल्ला झाड़ रहा है।
बता दें केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2015 में सरकारी चिकित्सालयों में उपचार के लिये पहुंचने वाले मरीजों के सस्ते इलाज के लिये चिकित्सालयों में जन औषधी केंद्रों की स्थापना की गई है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते जिला चिकित्सालय में लंबे समय से जन औषधी केंद्र का संचालन ठप पड़ा हुआ है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि यहां मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशों के दो सप्ताह बाद भी केंद्र का संचालन शुरु नहीं किया गया है। ऐसे में केंद्र सरकार की योजना सरकारी मशीनरी की लापरवाही से विफल होता नजर आ रहा है। स्थानीय निवासी राकेश कुमार और जयेंद्र ने मामले में सरकार, शासन व प्रशासन को मामले का संज्ञान लेकर केंद्र का संचालन शुरु करवाने की मांग उठाई है।

जन औषधी केंद्र का संचालन अब रेडक्रॉस की ओर से करवाया जाना है। जिसके लिये प्रक्रिया गतिमान है, जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण कर केंद्र का संचालन शुरु किया जाएगा।