Home उत्तराखंड पवन राठौर ने मुआवजे न लेने को लेकर जिलाधिकारी को दिया...

पवन राठौर ने मुआवजे न लेने को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

18
0

चमोली: चमोली हादसे में विश्व हिंदू परिषद के पवन राठौर के घायल होने का मामला सोशियल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा, सोशियल मीडिया के माध्यम से लोगो ने पवन राठौर पर आरोप लगाया कि करंट हादसे के दौरान टीवी चेन्नलो में intrview दे रहा है, जिसके बाद मुआवजे के लालच में अपने को घायल बता रहा है, कुछ लोगो ने प्रशासन को मौखिक रूप से बताया था। मामले में पवन राठौर ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि 19 जुलाई को चमोली में करंट हादसा हुआ जिसमें 16 व्यक्ति की असामयिक मृत्यु हो गई एवं 12 व्यक्ति घायल हुए। इसमें घायल हुआ था। परन्तु सोसियल मीडिया में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति मुआवजा राशि लेने के लिए घायल होने का बहाना बनाया। विगत 25 वर्षों से मेरे द्वारा समाज के कार्यों में बढ़-चढ़ कर सहभागिता की जाती रही है एवं विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री के तौर पर भी समाज हित के कार्यों को किया जा रहा है। उक्त घटनाक्रम में मेरे द्वारा घायलों की सहायता की जा रही थी एवं स्वयं भी घायल हो गया, जिसके बाद डाक्टरों द्वारा मेरा उपचार जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में किया गया एवं अगले दिन हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। महोदय कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा मेरे खिलाफ एक षड़यंत्र के तहत दुष्प्रचार किया जा रहा है जिससे प्रार्थी एवं परिवार मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहा है एवं कभी भी हम अपना नियंत्रण खो सकते हैं और कुछ भी कर सकते हैं, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। अतएव प्रशासन से निवेदन है कि इन दुष्प्रचारों पर शीघ्रातिशीघ्र रोक लगवाई जाय ताकि प्रार्थी एवं उसका परिवार स्वाभिवान से जी सके।
सरकार द्वारा घायलों को दी जाने वाली राहत राशि को मुझे न दी जाय और मेरे द्वारा इस राशि को अस्वीकृत किया जा रहा है।
राहत राशि को मुझे न दिया जाय और मेरे विरूद्ध सोसियल मीडिया में कई जा रही अफवाहों पर प्रशासनिक स्तर से कार्यवाही कर विराम दिया जाय ।