Home उत्तराखंड होली के मद्देनजर खाद्य विभाग ने मारा दुकानों में छापा

होली के मद्देनजर खाद्य विभाग ने मारा दुकानों में छापा

59
0

कर्णप्रयाग: होली के त्यौहार पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज कर्णप्रयाग , और नारायणबगड़ में मिठाइयों की दुकानों में खाद्य पदार्थो की चैकिंग और लाइसेंस की जांच की । कर्णप्रयाग में मिठाई की एक दुकान पर एक्सपायरी डेट की मिठाई मिलने पर मिठाई को निष्ट किया गया और होटलों में साफ सफाई न होने पर नोटिस भी दिए गए ।
बीओ 1 / त्यौहारी सीजन पर मिठाइयों में हो रही मिलावट को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग इन दिनों बाजारों में छापेमारी कर रहा है । खाद्य सुरक्षा विभाग चमोली ने आज कर्णप्रयाग , और नारायणबगड़ में होटलों और मिठाइयों की दुकानों में खाद्य पदार्थो की जांच की और लाइसेंस चैक किये जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमिताभ जोशी चमोली ने कहा कि कर्णप्रयाग में एक मिठाई की दुकान पर एक्सपायरी डेट का सामान मिलने पर समान को नष्ट किया गया और ब्यापारी को नोटिस दिया गया है । होटलों में गंदगी मिलने पर होटल स्वामी को नोटिस दिया जा रहा है । नारायणबगड़ से पांच मिठाइयों के सेम्पल लिए गए है जो कि लैब भेज दिए जायँगे । लैब की रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी ।