चमोली: पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की शिक्षक अभिभावक संग की 20024-20025 के लिए कार्यकारणी गठित की गई। जिसमें
अध्य्क्ष पद पर हरेंद्र राणा उपाद्यक्ष सुरेंद्र रावत सदस्य पूजा रावत, दमयंती जोशी को मनोनीत किया गया।
इस दौरान अभिभावकों ने अपने बच्चों के पठन पाठन को लेकर शिक्षकों के सामने सवाल और सुझाव रखे गए।
इस दौरान प्रधानाचार्य विमल राणा ने अभिभावकों के सुझावों पर संज्ञान लेते हुए भविष्य में समाधान के लिए आश्वस्त किया गया।
प्रबंधक सतेंद्र परमार ने बताया कि प्रबन्ध समिति विद्यालय के साथ छात्रों के हितों के लिए नवाचार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। शिक्षा के साथ साथ
खेल और अपनी संस्कृति से जोड़कर बच्चों को विकसित किया जाता है।
कार्यक्रम का संचालन उपप्रधानाचार्य शशि देवली ने किया।
इस दौरान पुलिस की ओर से नशामुक्त उत्तराखण्ड कार्यक्रम के तहत नशे के खिलाप जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस उपनिरीक्षक ध्वज वीर सिंह पंवार ने बताया कि आज बच्चे नशे के प्रभाव में पड़ रहे हैं जिससे कई परिवारों के चिराग बुझ रहे हैं कई अभिभावक इस समस्या से परेशान हैं उन्होंने कहा कि अपने बच्चों के व्यवहार को हर दिन देखना चाहिए उसकी दिनचर्या पर गम्भीरता से अवलोकन करना चाहिए।
इस दौरान पुलिस की ओर से साइबर अपराध को लेकर राजेन्द्र रावत ने बताया कि मोबाइल महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है लेकिन इसके अत्यधिक उपयोग ने हमारे जीवन मे नकरात्मक प्रभाव भी डाले है इससे सामाजिक नुकसान के साथ आर्थिक नुकसान भी आम हो गया इससे तभी बचा जा सकता है जब आप जागरूक रहें
Home उत्तराखंड पीसपब्लिक स्कूल अभिभावक शिक्षक संग कार्यकारिणी गठित, हरेंद्र राणा अध्य्क्ष, सुरेंद्र रावत...