Home ब्रेकिंग न्यूज़ मौसम विभाग ने 22 जून से 25 जूनतक भारी बारिस का...

मौसम विभाग ने 22 जून से 25 जूनतक भारी बारिस का किया अलर्ट जारी

21
0

देहरादूनः मौसम विभाग ने एक बार फिर से राज्य में 22 जून से 25 जून तक भारी बारिस का अलर्ट जारी किया है, उत्तराखण्ड के सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को आवश्वयक निर्देश दिये गये हैं, पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोभाल का कहना है कि जनपद आपदा की दृष्टिकोण से संवेदनशील है दूसरी ओर चारधाम यात्रा भी जारी है। पुलिस प्रशासन की ओर से संवेदनशील जगहों को चिनहित किया गया है और भारी बारिस के दौरान यात्रियों केा सूरक्षित स्थानों पर रोके जाने की अपील की जायेगी। वहीं जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने बताया कि जनपद में सभी तहसील और थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Previous articleयहां वाहन हुवा दुर्घटना ग्रस्त, 9 की मौत, रेस्क्यू टीम मौके पर
Next articleहेलंग मारवाड़ी बायपास निमार्ण से जोशीमठ की धार्मिक आस्था ओर व्यसाय होगा प्रभावित:शंकराश्चर्य