Home उत्तराखंड फूलों की घाटी में 6साल बाद खिला पेडिकुलेरिस फूल

फूलों की घाटी में 6साल बाद खिला पेडिकुलेरिस फूल

29
0

फूलों की घाटी पर्यटकों से गुलजार, 6 साल बाद प्रचुर मात्रा में खिला घाटी में पेडीकुलेरिस फूल।

विश्व धरोहर की घाटी में इन दिनों 200 से अधिक प्रजाति के फूल अपनी रंगत बिखेर रहे हैं।जिनकी सुंदरता से पर्यटको को मन्त्र मुग्ध कर रहे है, इन फुलो में एक खास फूल है जो घाटी में 6 साल बाद प्रचुर मात्रा में खिला है जिसका नाम पेडीकुलेरिस (हल्दिया फूल है। इस फूल की पीलीमा घाटी में दूर तक देखी जा सकती है,गत वर्षों तक बेहद कम मात्रा में खिलने वाला यह फूल इस बार घाटी के गेट से लेकर पुष्पावती नदी के किनारे तक अपनी खुशबू बिखेर रहा है।

यह फूल औषधीय गुणों से भी भरपूर है। फूलों की घाटी में इस समय 300 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं। इन दिनों देशी-विदेशी पर्यटक घाटी के सैर-सपाटे पर पहुंच रहे हैं। इस बार घाटी में पर्यटकों को सबसे ज्यादा कोई आकर्षित कर रहा है तो वह है पेडीकुलेरिस (हल्दीय फूल)।

यह फूल घाटी में दूर-दूर तक फैला है। घाटी के जानकार चंद्रशेखर चौहान ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार यह फूल अधिक संख्या में खिला है। पर्यटक इस फूल को देख अभिभूत हो रहे हैं। यह फूल घाटी के गेट से ही खिला हुआ है। उन्होंने कहा हर 4 या 5 साल में यह घाटी में पर्याप्त मात्रा में खिलता है यह औषधीय गुणों से भी भरपूर है यह अपचन के काम भी आता है ,