Home आलोचना दीपक हत्याकांड मामले में खुलासा न होने पर आक्रोशित ग्रामीण पहुंचे जिलाधिकारी...

दीपक हत्याकांड मामले में खुलासा न होने पर आक्रोशित ग्रामीण पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय

30
0
पति के हत्यारों को न्याय दिलाने के लिए दरदर भटक रही महिला,
17नवम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था दीपक रावत का शव
हत्या की आशंका जताते हुए पत्नी ने राजस्व पुलिस में किया था मामला दर्ज,
राजस्व पुलिस के असफलता के बाद जिलाधिकारी से रेगुलर पुलिस को केस देने की गई थी मांग
7दिसम्बर को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस के पास आया था मामला,
कर्णप्रयाग थाने का मामला
17 नवंबर 2020 को कर्णप्रयाग ब्लॉक के सेंज गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला इसके बाद ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए राजस्व पुलिस मैं मामला दर्ज किया कई दिनों बाद जब राजस्व पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई इस पर  ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चमोली से मामले को राजस्व पुलिस से हटाकर रेगुलर पुलिस में स्थानांतरण करने की मांग की, इसके बाद जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने मामले की गंभीरता को समझते हुए युवक के हत्या मामले के खुलासे के लिए पुलिस को जांच सौंपी और लगातार ग्रामीण पुलिस को भी इस मामले में सहयोग करते रहे 7 दिसंबर को पुलिस के पास मामला आने के बादसे वर्तमान समय तक किसी भी तरह का खुलासा ना होने से मृतक युवक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित होकर जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे और पेट्रोल पंप गोपेश्वर से जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए नाराजगी जताई कि मृतक युवक दीपक को और उसके अनाथ बच्चों और बीवी को न्याय नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि 40 दिनों बाद भी  प्रशासन की ओर से किसी भी तरह का खुलासा न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि अगर जल्द प्रशासन ने दीपक के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया तो वह राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ जाम करने जैसा कदम उठाएंगे वहीं मृतक की पत्नी ने कहा कि अगर उसके पति को न्याय नहीं मिला और हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह खुद जिलाधिकारी कार्यालय पर अपने लिए फांसी की मांग करेगी।
सेंज गांव के दीपक हत्या मामले में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे लोगों से मुलाकात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हत्या के खुलासे के लिए रेगुलर पुलिस को मामला सौंपा गया है और इसको लेकर पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत चौहान से भी बात हुई है जिस पर पुलिस जांच कर रही है वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले में प्रशासन पूरी गंभीरता से कार्यवाही करेगा और दोषियों को जरूर सजा देना दिलाएग।।
 मामले में पुलिस के आला अधिकारी की बात करते रहे और पुलिस अधीक्षक चमोली से मामले में मुलाकात का समय दिया गया।
आका्रेशित ग्रामीणों का कहना है कि 3जनवरी को क्षेत्र में गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, दीपक हत्या मामले का खुलासा नहीं हुआ तो ग्रामीण उनका भी घेराव करेंगे जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चमोली को लिखित पत्र दिया है।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह रावत, सूरवीर सिंह ग्राम प्रधान सेंज सिलिंग, बीरेन्द्र सिंह रावत जिलाध्यक्ष कांग्रेस, संजय रावत, भजन सिंह, भवान सिंह, महिपाल सिंह रावत, रेनू नेगी,