Home उत्तराखंड पगनो गांव के लोगो दहशत में, विधायक ने दिया स्थाई समाधान का...

पगनो गांव के लोगो दहशत में, विधायक ने दिया स्थाई समाधान का आश्वासन

8
0

चमोली: बारिश में जोशीमठ विकासखंड के आपदा प्रभावित पगनो गांव के निवासियों की आसरे छीन दिए हैं। प्रशासन के अनुसार जनपद में ऐसे कई गांव हैं जो 2013 से अब तक विभिन्न आपदाओं की चपेट में आने से विस्थापन की श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं जिनमें से कई परिवारों और गांव को विस्थापन कर लिया गया है और अन्य गांव अभी शासन स्तर पर कार्रवाई के लिए प्रस्तावित हैं देर रात जोशीमठ विकासखंड के पगनो गांव में एक बार फिर से बारिश के बाद दलदल और पानी आने से कई घर खतरे की जद में आगे हैं इस गांव में लगातार भू धंसाव और मलवा आने का सिलसिला जारी है जिसमें एक दर्जन से अधिक मकान, गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं प्रशासन की ओर से बार-बार यहां पर जाकर लोगों को आश्वासन दिया जाता है और आई हेट यू धनराशि के रूप में कुछ मदद भले ही की जाती है लेकिन यह मदद नाकाफी है बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला का कहना है कि पगनो गांव को लेकर उन्होंने हर स्तर पर अपनी बात रखी है और वह बद्रीनाथ विधानसभा के आपदा प्रभावितों की लड़ाई को हर स्तर पर लड़ने को तैयार हैं शासन और प्रशासन की ओर से लगातार इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि पागलों गांव के लोगों के विस्थापन के लिए स्थाई समाधान के लिए जल्द कोई निर्णय सामने आएगा