Home राजनीति हेलंग घसियारी मामले के विरोध में सड़को पर उतरे लोग

हेलंग घसियारी मामले के विरोध में सड़को पर उतरे लोग

32
0

जोशीमठ: 15 जुलाई को हेलंग में घसियारी महिलाओं के साथ हुई घटना के विरोध में विभिन राजनीतिक संगठनों ने हेलंग।में जाकर विरोध प्रदर्शन किया।
हेलंग में 15 जुलाई 2022 को महिलाओं से पुलिस और सीआईएफ ने घास की गठरी छीनने का वीडियो वायरल हुवा था जिसके बाद प्रदेश भर से विभन्न माध्यमो से राजनीतिक और सामाजिक लोगो ने मामले में जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।मामले में।मुख्यमंत्री ने गढ़वाल कमिश्नर को जांच के आदेश दिए।
रविवार को विभिन्न राजनीतिक समाजिक संगठन स्थानीय लोग हेलंग पहुच ओर टीएचडीसी गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया, ओर जिला प्रशासन के ख़िलाप जमकर नारेबाजी की।
मामले भाकपा माले के इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि ये जल जंगल जमीन पर हमारा अधिकार है और यहां का प्रशासन स्थानीय लोगो की समस्याओं के समाधान के लिए नही बल्कि कम्पनी को सरक्षण देने के लिए है।
वही समाजिक कार्यकर्ता अतुल सती का कहना है जिस तरह प्रशासन और कम्पनी तानाशाही रेवेये से स्थानीय लोगो को डरा धमका रही है वो आने वाले समय मे गम्भीर विषय बनेगा अगर आज आम जनता इनके खिलाप आवाज नही उठाती है तो भविष्य में बहुत बड़ी समस्या से लोगो को 2 4 होना पड़ेगा।
इस दौरान पीसी तिवारी, लक्ष्मण सिंह नेगी, पीड़ित मन्दोदरी देवी आदि मौजूद रहे।