Home राजनीति परीक्षा परिणाम में हुई अनियमितता को लेकर छात्रों ने फूंका पुतला

परीक्षा परिणाम में हुई अनियमितता को लेकर छात्रों ने फूंका पुतला

44
0

चमोली: राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर एनएसयूआई के छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में हुई अनियमितता को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया शनिवार को राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर विश्वविद्यालय कुलपति और सरकार का पुतला दहन किया पुतला दहन कर रहे छात्रों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व महाविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं के परिणाम घोषित हुए हैं जिसमें विश्वविद्यालय की भारी खामियों के चलते छात्रों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है परीक्षा में उपस्थित छात्र-छात्राओं को भी अनुपस्थित दिखाया गया है जिससे छात्र छात्राओं को मानसिक क्षति पहुंच रही है छात्र नेता विपिन फर्स्वाण का कहना है कि अगर शीघ्र अति शीघ्र छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छात्र उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे इस दौरान सूर्य पुरोहित नितिन आदि मौजूद रहे