विश्व फोटोग्राफी दिवस!– चमोली के बेजोड फोटोग्राफर, जो अल्फाजों से नहीं, बल्कि तस्वीरों से गुफ्तगू किया करते हैं..
ग्राउंड जीरो से संजय चौहान!
आज 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस है। आज सीमांत जनपद चमोली के के बेहतरीन फोटोग्राफरों से आपको रूबरू करवाते हैं जिनकी खींची हर एक तस्वीर हजारों अल्फाजों के बराबर होती है, जितना आप हजार अल्फाजों के सहारे भी नहीं बयां कर सकते हैं, उससे कहीं ज्यादा आप चंद तस्वीरों के सहारे बयां कर सकते हैं। कभी कभी एक तस्वीर लेने के लिए पूरा दिन खपाना पड़ता है। इनकी खींची एक एक फोटो वो कह देती है जिसे हजार शब्दों के बाद भी नहीं कहा जा सकता है। इनकी फोटो में पूरा पहाड़ बसता है। इनकी बेहतरीन फोटोग्राफी देखकर मुझे कभी कभी बेहद ईर्ष्या होती है 🤣🤣 कि काश मैं भी खींच पाता इनके जैसी फोटो 😜😜
हरीश भट्ट
जिला मुख्यालय गोपेश्वर गांव निवासी भगवान गोपीनाथ ओर चतुर्थकेदार रुद्रनाथ जी के पुजारी है। हरीश भट्ट जी कोई अंजान नाम नही है, प्रकृति के नजारे हो या पौराणिक धरोहर भट्ट जी का नजरिया ही अलग होता है। कई शार्ट फ़िल्म ओर राष्ट्रीय स्तर के मंचो पर भी भट्ट जी की तस्वीरे आकर्षण का केंद्र रहती है।
उत्तराखंड़ के साथ देश के कई छेत्रो की आकर्षक फ़ोटो हरीश भट्ट जी कैमरों में कैद हुई है।
गोविन्द नेगी।
सीमांत जनपद चमोली के नारायणबगड ब्लाॅक के कौब गांव निवासी गोविन्द सिंह नेगी आज उत्तराखंड के प्रसिद्ध फोटोग्राफर है। उत्तराखंड में नरेन्द्र सिंह नेगी जी से लेकर विभिन्न गायकों और कलाकारों के वीडियो इन्हीं के द्वारा कैमरे से शूट होते हैं। घर्रर् ऐगे हे बरखा …, ऐ जा रे ऐजारे मेरा दानपुर सहित सैकड़ों गीत और वीडियो को इन्होंने अपने कैमरे में कैद किया है। बेहतरीन फोटोग्राफी का इनका कोई मुकाबला नहीं है। रूद्रनाथ से लेकर त्रिजुगीनारायण, रंवाई-जौनसार भाबर से लेकर दानपुर बागेश्वर तक इन्होंने पूरे पहाड़ की खाक छानी है हर कोने की तस्वीरें कैमरे में कैद की हुई है।
राज तिवारी!
जनपद चमोली के गोपेश्वर निवासी और वर्तमान में पंजाब केसरी जनपद प्रभारी/ब्यूरो चीफ राज तिवारी न केवल पत्रकार हैं अपितु बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए भी जानें जाते हैं। ये चमोली के लोक, लोकजीवन, लोकसंस्कृति, प्रकृति, सांस्कृतिक विरासत को अपने बेहतरीन फोटोग्राफी से देश दुनिया तक पहुंचाते हैं। इनकी फोटोग्राफी धरातलीय हकीकत को चरितार्थ करती है। इनकी फोटोग्राफी का हर कोई मुरीद है। ये युवा पीढ़ी के प्रतिभावान कवि भी हैं और गोपेश्वर में सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुयें भी हैं।
हरपाल सिंह रावत।
चमोली जनपद के तलवाडी ग्वालदम निवासी हरपाल सिंह रावत। वानिकी विषय में एमएससी डिग्री हासिल करने वाले हरपाल सिंह रावत प्रकृति प्रेमी, बर्ड वाचिंग और ट्रैकिंग के शौकीन हैं। इन्होंने अपनी बेहतरीन फोटोग्राफी से पहाड़, यहाँ के पशु पक्षी व पहाड़ के लोकजीवन को कैमरे में कैद किया है।
देवेश्वरी बिष्ट।
गोपेश्वर निवासी देवेश्वरी बिष्ट पेशे से इंजीनियर है। कुछ साल इंजीनियर की नौकरी करने के बाद उन्होने ट्रैकिंग की ओर रूख किया। वो अब तक उत्तराखंड की पहाड़ियों और बुग्यालो में हजारों लोगों को ट्रैक करवा चुकी है। इसके अलावा वो उत्तराखंड की बेहतरीन महिला फोटोग्राफर भी है। देवेश्वरी बिष्ट नें अपनी बेहतरीन फोटोग्राफी से पहाड़ को नयी तरह से परिभाषित किया है।
शुभम पंवार ।
जनपद चमोली के बाटुला (मायापुर) निवासी और वर्तमान में गोपेश्वर में फोटोग्राफी कर रहे शुभम पंवार फोटोग्राफी में तेजी से उभरता हुआ नया नाम है। बहुत छोटी उम्र में शुभम पंवार नें अपनी बेहतरीन फोटोग्राफी से लोगों को अपना मुरीद बनाया है। फोटोग्राफी में तकनीकी का उपयोग करना शुभम पंवार से सीखा जा सकता है। फोटोग्राफी के प्रति शुभम का जुनुन, लगाव व जज्बा देखने लायक है। पहाड़ की लोकसंस्कृति और लोकजीवन की बेहतरीन फोटोग्राफी से शुभम नें आश्चर्यचकित किया है। शुभम नें अपने पिताजी पुष्कर पंवार से फोटोग्राफी के गुर सीखें हैं। शुभम नें नौकरी की जगह फोटोग्राफी को अपना कैरियर बनाया है। फोटो को लेकर शुभम की पैनी निगाहें और एकाग्रता उन्हें अलग पंक्ति में खडा करती है।
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर सभी बेहतरीन छायाकारों को हमारी ओर से ढेरों बधाइयाँ। आशा और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में भी आप अपनी बेजोड फोटोग्राफी से देश दुनिया को अपने पहाड़ से रूबरू करवायेंगे। इसके साथ साथ प्रख्यात पत्रकार और फोटोग्राफर अरविंद मुदगिल, मनोज इष्टवाल, भूमेश भारती, हरीश भट्ट, त्रिभुवन चौहान, चंद्रशेखर चौहान, विनय केडी, प्रीतम नेगी, सौरभ चौहान, सहित सभी प्रख्यात और बेजोड फोटोग्राफरों को भी विश्व फोटोग्राफी दिवस पर ढेरों बधाईयाँ। आज मुझे मेरे एक ओर पसंदीदा फोटोग्राफर स्व. दिनेश कंडवाल जी भी बहुत याद आ रहें हैं। उनकी फोटोग्राफी भी बेजोड थी। आपको भी शत शत नमन कंडवाल जी 😥😥
Govind Negi
Raj Tiwari
Deveshwari Bisht
Harpal Singh Rawat
Shubham PaNwar