Home उत्तराखंड जिलापंचायत अद्ययक्ष रजनी भण्डारी को पद से हटाए जाने पर कांग्रेस ने...

जिलापंचायत अद्ययक्ष रजनी भण्डारी को पद से हटाए जाने पर कांग्रेस ने सरकार का फूंका पुतला

14
0

जोशीमठ: कांग्रेस पार्टी जोशीमठ द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंण्डारी को पद से हटाए जाने के विरोध में मुख्य चोराहे पर उत्तराखण्ड सरकार का पुतला दहन कर विरोध/रोष प्रदर्शन किया गया जिसमे वक्ताओं ने कहा कि जिला पंचयात अध्यक्ष को हटाए जाना संविधान के खिलाप है मातृ शक्ति का अपमान है, इस प्रकरण की 2014 से लगातार सरकार द्वारा जांच कराई गई जिसमें श्रीमती रजनी भंण्डारी को क्लीन चिट दी गई किन्तु बावजूद इसके एक वर्ष पूर्व श्रीमती भंण्डारी को पद से हटाया गया जिस पर माननीय हाईकोर्ट द्वारा उन्हें फिर यथावत पद पर बने रहने का कोर्ट के आदेश हुआ,किन्तु एक बार फिर श्री राजेन्द्र भंण्डारी जी की लोकप्रियता एवम विधान सभा चुनाव 2022 में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट अपने हार को नही पचा पा रहे हैं, जिस कारण माननीय अध्यक्ष को द्वेषपूर्ण भावनाओ से ग्रसित होकर पुनः पद से हटाए जाने का गलत निर्णय सरकार के द्वारा लिया गया है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है, इस अवसर पर निवर्तमान
अध्यक्ष न.पा.प.श्री शेलेन्द्र पँवार,जिला कॉर्डिनेटर श्री राकेश रंजन भिलंगवाल,नगर महामंत्री महेंद्र नम्बूरी,महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश्वरी शाह जी विधायक प्रतिनिधि रजनीश सिंह पँवार,कमल रतूड़ी , करण सिंह रावत,महेन्द्र दयाल,मालती देवी, जयदीप मेहता,गिरीश चौहान, चित्रा भिलंगवाल, दिनेश लाल,वीरेंद्र चौधरी,मालती मावड़ी, बुद्धि सिंह पंवार,लक्ष्मण बुटोला सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे।