चमोली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चमोली ने अतिथि देवो की बात को यथार्त करते हुए चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओ को स्थानीय फूलों से उत्पादित जूस पिलाकर स्वागत किया और श्रद्धालुओ के यात्रा की शुभकामनाये दी।
देवभूमि उत्तराखण्ड में गंगोत्री यमनोत्री, बद्रीनाथ केदार नाथ यात्रा और लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुच रहे है यहां के युवा अलग अलग जगहों पर फूलमालाओं से जूस पिलाकर श्रद्धालुओ का स्वागत कर रहे और अतिथि सत्कार करते हुए यात्रा की शुभ कामनाएँ दे रहे, श्रद्धालु युवाओं की इस पहल को प्रेणा दायक बता रहे हैं,
अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद के अमित मिश्रा का कहना है कि वे चमोली जिले में पहुचने वाले हर श्रद्धालु ओर पर्यटकों का स्वागत कर रहे है और यही यहां की संस्कृति है ।
इस दौरान अजय , अमित ठाकुर आदि मौजूद रहे।