Home Uncategorized राज्यपाल ने उत्तरकाशी में ली रेडक्रास समिति के सदस्यों की बैठक

राज्यपाल ने उत्तरकाशी में ली रेडक्रास समिति के सदस्यों की बैठक

22
0

– प्रदेश के महामहिम राज्यपाल ले० जनरल गुरमीत सिंह ने जनपद के दो दिवसीय भगण के दौरान सोमवार को प्रथम दिवस में उत्तरकाशी स्थित कलक्ट्रेट परिसर के जिला सभागार में रेडक्रास समिति के सदस्यों की बैठक ली । बैठक में रेडक्रास समिति ने उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी महामहिम को दी। महामहिम रेडक्रास समिति के सामाजिक कार्यों से विशेष रूप से प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि जहां पर कठिनाई, आपदा, चुनौती आयेगी वहां पर निस्वार्थ भाव से कार्य करना ही रेडक्रास है। उन्होंने कहा कि जनपद उत्तरकाशी की रेडक्रास समिति आपदा व अन्य सामाजिक क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने समिति को प्रेरित करते हुए कहा कि वह एक वर्ष के भीतर सदस्य संख्या चार हजार से बढ़ाकर छ हजार करें। उन्होंने कहा कि आगामी यात्रा सीजन को देखते हुए रेडक्रास समिति को जागरूक रहना होगा। सड़क दुर्घटना या किसी आपदा के दौरान प्रभावितों को तुरन्त सहायता मिले इस हेतु कार्ययोजना बनाकर चलें। बैठक में रेडक्रास के सचिव माधव प्रसाद जोशी ने रेडक्रास समिति के 27 सदस्यों के नाम राज्यपाल पुरुस्कार हेतु महामहिम को प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर रेडक्रास समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० केएस चौहान व समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।