Home Uncategorized ‘प्रधानमंत्री ने आत्म निर्भर स्वस्थ भारत योजना का किया शुभारम्भ

‘प्रधानमंत्री ने आत्म निर्भर स्वस्थ भारत योजना का किया शुभारम्भ

29
0

चमोली:प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने सोमवार को वाराणासी से ‘‘प्रधानमंत्री आत्म निर्भर स्वस्थ भारत योजना’’ का शुभारंभ किया। सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के दीर्घकालिक बुनियादी ढांचे को सशक्त करने के लिए सुधार और पहल के तहत अगले पॉच वर्षाे में लगभग 64180 करोड पर व्यय का व्यय किया जाएगा।

इसका उदेश्य ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य ढांचे, सर्वेलांस तथा स्वास्थ्य अनुसंधान में महत्वपूर्ण अन्तराल की पूर्ति करना है, ताकि भविष्य में ऐसी महामारी के बेहतर प्रबन्ध हेतु सामुदाय आत्म निर्भर हो सके। प्रधानमंत्री ने 25 अक्टूबर को अपराह्न 1ः30 वाराणसी से इस योजना को शुभारम्भ किया गया। यह एक विशाल स्वास्थ्य अवसंरचना योजना है। जिसमें जनपद के जिला चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय गापेश्वर, उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल है।

इस योजना के शुभारंभ के अवसर जनपद चमोली के सभी 51 हेल्थ और वैलनेस सेन्टरों में समस्त स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्यक्रम में वर्चुअली प्रतिभाग किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखरी में बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में सीएमओ डा0 एसपी कुडियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीपी सिंह, जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा0 अलिन्द पोखरीयाल, भाजपा जिलाध्यक्ष  रघुवीर सिंह बिष्ट, राज्य मंत्री पुष्पा पासवान, जिला सहकारी बैक चैयरमैन गजेन्द्र रावत, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष चन्द्रकला तिवाडी आदि ने कार्यक्रम में वर्चुअली प्रतिभाग किया।