Home उत्तराखंड आपदा में छतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग ग्रामीणों ने स्वम् किये ठीक

आपदा में छतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग ग्रामीणों ने स्वम् किये ठीक

18
0

जोशीमठ: जोशीमठ क्षेत्र के भलगांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गए थे वहीं गांव के निचले क्षेत्र में लगातार भूस्खलन और भू धंसाव के कारण काश्तकारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था गांव में आवाजाही करने के लिए संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से लोगों को जोखिम उठाकर गांव तक पहुंचना पड़ रहा है जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद किरास्ता निर्माण किया वर्षा के कारण मलवा आने से आवाजाही हुई थी ठप ग्राम पंचायत भलागांव भू धसाव के कगार में ग्रामीण डर डर कर रह रहे घरो में भलागांव के निचले क्षेत्र में भू धसाव का कारण ग्रमीणों की खेती आपदा के जद में मातवर सिंह पँवार जगत सिंग जैसे किसानों की 5 से अधिक खेत वर्षा के कारण स्लाइड के जद में अब ग्रामीण अपने खेती बाड़ी के लिए परेशान किसानों की भूमि स्लाइड के खतरे से अब समस्या आर्थिकी का कई किसानों ने इस आपदा में अपने खेती खोई जल्द नही किया गया उपचार तो गांव समा सकता भू धसाव के चपेट में ग्रामीणों का कहना है कि सरकार अन्देखी करेगी तो हम चुनाव बहिष्कार करेगे जिसकी सम्पूण जिमेदारी सरकार की होगी