Home Uncategorized नगर अध्यक्ष पोखरी लक्ष्मी प्रसाद पंत से गढवाल हैरिटेज संवाददाता संतोष नेगी...

नगर अध्यक्ष पोखरी लक्ष्मी प्रसाद पंत से गढवाल हैरिटेज संवाददाता संतोष नेगी की खास मुलाकात

35
0

संतोष सिंह नेगी
नगर पंचायत पोखरी नगर अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत से नगर के विकास को लेकर चर्चा हुई जिसमें नगर अध्यक्ष ने खुलकर जवाब दिया
1. कोरना महामारी में आपने नगर पंचायत पोखरी में क्या.क्या काम कियाघ्
जबाव.मेरे द्वारा कोरोना महामारी में लोगों को घर घर जाकर मास्क सैनिटाइजरए कोविड कीटए सहित ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया गया नगर वासियों की हर संभव मदद की गई

2. नगर को स्वच्छता बनाने के लिए आपके द्वारा कौन.कौन से कदम उठाई गईघ्
ज़बाब.नगर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक सप्ताह नगर कर्मचारियों एवं पर्यावरण मित्रों के साथ स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाती है सभी शौचालय रास्तों नालियों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है वॉल पेंटिंग और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया

‌3. पोखरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बार.बार सड़क की दीवार क्षतिग्रस्त होती है लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण दीवार क्षतिग्रस्त हो रही है क्या आपने इस संबंध में विभाग से कभी वार्ता कीघ्
जबाव.इस संबंध में कई बार लोक निर्माण विभाग को अवगत किया गया है मेरे द्वारा शासन को भी पत्र दिया गया है यह लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण बार.बार दीवार क्षतिग्रस्त हो रही है
4. आप कई बार नगर की समस्याओं को लेकर देहरादून में मंत्रियों से मिले क्या समस्याओं का समाधान हो रहा है।
जबाव .मैं नगर की समस्याओं को लेकर मंत्रियों से मिला हूं नगर की कई समस्याओं का समाधान हुआ है जो कार्य नगर में चल रहे हैं इन 5 साल में जो भी कार्य अधूरा होंगे उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे
5.वर्तमान में नगर पंचायत में कितने योजनाओं पर कार्य चल रहा है कितनी पूरी हो गई है।
जबाव.वर्तमान में नगर पंचायत में 36 योजनाओं पर कार्य चल रहे हैं जिसमें 20 योजनाओं पर कार्य पूरा हो गया है और 14 योजनाओं पर कार्य चल रहा है मैं स्वयं इन कार्यो की देखरेख कर रहा हूं नगर पंचायत पोखरी तेजी से विकास की ओर अग्रसर है
6. पोखरी में पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या है पार्किंग निर्माण कार्य क्या जल्द होगा।
जबाव.पार्किंग निर्माण जल्द होगा इस संबंध में शासन द्वारा डीपीआर तैयार करने के लिए कहा गया है इस वर्ष पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा
7. आप नगर वासियों को क्या संदेश देना चाहते हैं
जबाव.नगर वासियों से मेरी विशेष अपील है नगर को स्वच्छ बनाने में सभी लोग सहयोग करें जिससे हम और आप स्वच्छ पोखरी सुंदर पोखरी बनाने में सफल रहे।