Home धर्म संस्कृति भूतनाथ का 150 वर्ष पुराना मंदिर

भूतनाथ का 150 वर्ष पुराना मंदिर

44
0

संतोष नेगी

विकासखंड पोखरी में 150 वर्षों का प्राचीन मंदिर बयाली भूतनाथ
विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत नौली के समीप तीन ग्राम सभाओं नौली गुड़म नैल जिसमें 5 गांव आते है इस क्षेत्र में प्राचीन बयाली भूतनाथ का मंदिर प्रकृति की मनमोहक दृश्यों के बीच स्थित है चारों तरफ छोटे.छोटे घास के मैदान है बयाली भूतनाथ मंदिर में जाने से ऐसा लगता है दुनिया की सबसे सुंदर जगह पर आए हैं भूतनाथ मंदिर में जो भी भक्त पूजा.अर्चना करता है उसकी हर मनोरथ पूर्ण होते हैं
95 वर्षीय चंद्र सिंह बताते हैं हमारे पूर्वज बताते थे यह मन्दिर बहुत प्राचीन है लगभग बयाली भूतनाथ मंदिर 150 वर्षों से अधिक प्राचीन हो सकता है इसकी स्थापना उस समय ग्राम पंचायत गुड़म के द्वारा की गई होगी क्योंकि उस समय गुड़म के लोगों की पुजा करते थे अन्य गांवों की उत्पत्ति धीरे.धीरे हुए है उस समय मंदिर झोपड़ी जैसा था धीरे.धीरे गांव वालों ने इसका स्वरूप बदला है
चन्द सिंह नेगी बताते हैं एक बार मंदिर के समीप खुदाई की गई थी उस समय चांदी तांबे की मूर्तियां मिली थी जब क्षेत्र में बारिश नहीं होती थी उन मूर्तियों खुले स्थान पर रखा जाता था और फिर बारिश होने के बाद सभी गांवों के लोग पूजा अर्चना गाजे बाजे के साथ मूर्तियों को पुनः मंदिर में स्थापित किया जाता था उन्होंने बताया बयाली भूतनाथ की पूजा अर्चना जो भी भक्त मन और वचन से करता है उसके हर मनोरथ पूर्ण होते हैं
बयाली भूतनाथ में जिस भी भक्त की मनोकामना पूर्ण होते है वह भक्ति जरूर पुजा अर्चना के लिए इस स्थान पर पहुंचता है वर्तमान में मंदिर की देखरेख ग्राम पंचायत नौली के द्वारा कियी जा रही है