Home Uncategorized एक साझू प्रयास, पुलिस वाला गुरजी का साथ

एक साझू प्रयास, पुलिस वाला गुरजी का साथ

45
0

’चमोली:जनपद पुलिस द्धारा स्कूली छात्राओं में आत्मविश्वास एवं सुरक्षा की भावना जाग्रत करने हेतु दिया गया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराधों की दी गयी महत्वपूर्ण जानकारियां।’

’पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन में ’एक साझू प्रयास, पुलिस वाला गुरजी का साथ यानि आपका औऱ पुलिस का सामूहिक प्रयास’ की थीम पर महिला हेल्पलाइन द्वारा ’राजकीय इंटर कॉलेज अलकापुरी’ की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मियों ऊषा राणा व नंदी द्वारा छात्राओं को ’पंच बांधना, शरीर की कमजोर कड़ी पर वार करना, किसी की पकड़ से खुद को छुडाने के साथ पैरों से वार करने’ आदि तकनीकी का प्रशिक्षण दिया गया जिससे छात्राएं मुसीबत के समय खुद का बचाव कर सकें एवं बताया गया कि यदि कोई उनके साथ कोई भी व्यक्ति व्यक्ति ’अपमानजनक व्यवहार या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजर अंदाज न करें,’ इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें।
उक्त जागरुकता कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं को ’महिला हेल्पलाइन, गौरा शक्ति एप, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, गुड टच बेड टच, मानव तस्करी व आपातकालीन नम्बर डायल-112’ बारे में जानकारी दी गयी एवं अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया।


स्कूली छात्राओं को महिला सम्बन्धी होने वाले साइबर अपराध एवं उनसे बचाव के तरीके, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम/ बैंक फ्रॉड, साइबर क्राइम आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। कोविड के इस मुश्किल समय में सभी छात्राओं को नियमित रूप से मास्क लगाने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने एवं साफ-सफाई रखने हेतु जागरुक करते हुए मास्क भी वितरित किये गये। जनपद चमोली पुलिस के स्तर से इस प्रकार के महत्तवपूर्ण जागरुकता कार्यक्रम निरन्तर चलाये जाते रहेंगे।
’इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिलीप सिंह भंडारी, प्रभारी हेल्पलाइन उपनिरीक्षक मीता गुसांई, म0का0 पिंकी,अनीता आदि मौजूद थे।’