Home उत्तराखंड अब यहॉ नियुक्तियों को लेकर हो गयी जांच शुरू

अब यहॉ नियुक्तियों को लेकर हो गयी जांच शुरू

21
0

पौड़ी-जीबी पंत इंजीनियरिंग कालेज घुड़दौड़ी में एसआईटी को घुड़दौड़ी में मिले अवैध नियुक्तियों से जुड़े सभी दस्तावेज
एंकर-जीबी पंत इंजीनियरिंग कालेज घुड़दौड़ी में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद एसआईटी टीम का गठन किया गया था टीम के सदस्य सीओ पौड़ी प्रेम लाल टम्टा, एसएसआई महेश रावत व तकनीकी विशेषज्ञ प्रो. आरपी गुप्ता ने दूसरी बार कालेज में छापा मारा। टीम ने इससे पहले 24 व 25 जनवरी को दो दिनों तक संस्थान में हुई अवैध नियुक्तियों से जुड़े दस्तावेज खंगाले थे, जिसमें साल 2018-19 में संस्थान में कुलसचिव, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर,असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर हुई नियुक्तियों से जुड़े दस्तावेजों को कब्जे में लेकर सीलबंद किया था। संस्थान के निलंबित कुलसचिव संदीप कुमार पर अवैध तरीके से नियुक्तियों के आरोप लगाए गए हैं, जिसमें उनकी कुलसचिव पद पर नियमित नियुक्ति पर भी सवाल उठाए गए हैं। एसआईटी टीम के सदस्य व सीओ प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि टीम ने पहला छापा मारकर अवैध नियुक्तियों से जुड़े अहम दस्तावेज कब्जे में लेकर सीलबंद किए थे। नियुक्तियों से जुड़े सभी दस्तावेज मिल गए हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान प्रशासन को मामले में अब भी किसी भी स्तर पर कोई दस्तावेज मिलते हैं, तो उसकी सूचना तत्काल एसआईटी को दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि दस्तावेजों की जांच के बाद अब टीम अवैध नियुक्तियों व भ्रष्टाचार की जांच में जुट गई है।