Home उत्तराखंड पुलिस ने 1लाख 76हजार की स्मैक के साथ दो लोगों को ...

पुलिस ने 1लाख 76हजार की स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफतार कर भेजा जेल

40
0

अल्मोड़ाः एस0ओ0जी0 व अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है,नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं।नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भंवर में फसाने वालो को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा हैं।
एस0ओ0जी0 टीम व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा पाण्डेखोला नियर दीन दयाल पार्क से 100 मी0 पहले लक्ष्मेश्वर की तरफ पर वाहन को रोककर चौक किया गया दीपक भाकुनी और सत्यम साह युवक सवार थे,जिनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग से 17.60 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी कीमत लगभग 1,76,000 रु0 है व एक इलेक्ट्राँनिक तराजू बरामद हुआ है। दीपक भाकुनी के कब्जे से स्मैक की बिक्री के कुल 32,000 रु0 भी बरामद हुए ।दोनों युवको को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार व वाहन को सीज कर कोतवाली अल्मोड़ा मे मु0अ0सं0 39/2022 अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है