Home उत्तराखंड नशे के खिलाप पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

नशे के खिलाप पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

30
0

*बच्चों एवं युवाओं के गलत संगत में पड़कर नशे की ओर आकर्षित होने से बचाने हेतु चमोली पुलिस एक्शन मोड में, नशे के खिलाफ चलाया अभियान*

*खत्म हो जाएं उमंगे ये सितम मत करना, बागबानों नयी शाखों को कलम मत करना।*

नयी नस्ल, नयी फसल, जिनके कंधो के ऊपर देश और समाज की जिम्मेदारी है, आज अपनी राहों से भटक रहे हैं। नशे की गिरफ्त में डूबी ये नयी पीढ़ी अपने वर्तमान को चंद पलों के लिए रंगीन बनाकर अपने भविष्य के साथ मौत का खेल खेल रही है। नशा ही हर जुर्म की मां है। बच्चों एवं युवाओं के गलत संगत में पड़कर नशे की ओर आकर्षित होने से बचाने हेतु चमोली पुलिस द्वारा एक्शन मोड में आकर *पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक थाना गोपेश्वर राजेन्द्र रौतेला द्वारा थाना गोपेश्वर में अभिभावकों की मीटिंग ली गयी से जिसमें अपने पाल्यों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए स्कूल/कोचिंग से निरंतर संपर्क रखते हुए देश के भविष्य को सुरक्षित व सुदृढ़ करने की अपील की गई। अभिभावकों को अपने बच्चों पर ध्यान देने एवं आपका बच्चा स्कूल नियमित रूप से जा रहा है या नहीं इस सम्बंध में जानकारी रखनें एवं बच्चों की आदतों पर ध्यान देने एवं उनके स्वभावों में आने वाले बदलावों पर ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।
सम्पूर्ण अभियान में थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं युवाओं की काउंसलिंग की जा रही है तथा अभिभावकों से भी वार्ता की जा रही है।