Home उत्तराखंड पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने दी...

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि

18
0

गोपेश्वर। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान, समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पुलिस के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद 7 पुलिसकर्मियों के परिजनों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने शहीदों के परिजनों को पुलिस विभाग से हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों पुलिस परिवार का हिस्सा हैं। चमोली पुलिस परिवार सदैव उनकी मदद के लिये तत्पर है। एसपी ने शहीदों के परिजनों से किसी भी प्रकार की सहायता हेतु निसंकोच सहायता के लिये विभाग से मांग करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने शहीद भरत सिंह व शहीद वीरेंद्र कुमार को सम्मानित किया।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक आरके चमोली, पुलिस उपाधीक्षक चमोली आशीष भारद्वाज, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग विमल प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मातवर सिंह रावत, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई सूर्य प्रकाश, निरीक्षक रेडियो जितेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष गोपेश्वर रविन्द्र नेगी, संजीव चौहान आदि मौजूद थे।