Home उत्तराखंड पत्रकार हितों के लिए प्रेसक्लब चमोली ने राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट...

पत्रकार हितों के लिए प्रेसक्लब चमोली ने राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट को सौंपा ज्ञापन

17
0

चमोली:पत्रकारों की पेंशन राशि बढ़ाकर 20 हजार रुपये किए जाने की मांग को लेकर प्रेस क्लब चमोली ने राज्यसभा सांसद को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित सांसद खेल चैंपियनशिप के दौरान सौंपा गया।
इस दौरान प्रेस क्लब चमोली से जुड़े पत्रकारों ने राज्यसभा सांसद को जनपद चमोली की विभिन्न जनसमस्याओं के साथ-साथ पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं से भी अवगत कराया।ज्ञापन में बताया गया कि देश के अन्य कई राज्यों और जनपदों में पत्रकारों को 20 हजार रुपये तक पेंशन दी जा रही है, जबकि उत्तराखंड में यह राशि मात्र 8 हजार रुपये है। ऐसे में विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले पर्वतीय क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों के लिए यह राशि अत्यंत कम है।पत्रकारों का कहना है कि कठिन परिस्थितियों में जोखिम उठाकर पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार को पेंशन राशि में वृद्धि सहित ठोस निर्णय लेने चाहिए। प्रेस क्लब चमोली ने राज्यसभा सांसद से इस मांग को गंभीरता से लेते हुए शासन स्तर पर ठोस पहल करने का आग्रह किया है।