Home उत्तराखंड विधायक ने महिला मंगल दल और युवकों को वितरित की सांस्कृतिकऔर खेल...

विधायक ने महिला मंगल दल और युवकों को वितरित की सांस्कृतिकऔर खेल सामग्री

22
0

विधायक ने पोखरी में महिला मंगल दलों व युवक दलों को बांटी खेल सांस्कृतिक प्रोत्साहन सामग्री

पोखरी / चमोली जिले के पोखरी विकास खंड में मंगलवार को बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने 6 महिला मंगल दलों व 6युवक दलों को खेल , सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन के लिए सांस्कृतिक सामग्री का वितरण किया।
बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने युवा कल्याण द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में महिला मंगल दलों व युवक दलों खेल को सांस्कृतिक सामग्रियों का वितरण किया। ब्लाक सभागार पोखरी में आयोजित कार्यक्रम में पोखरी क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग के माध्यम से विधायक ने महिला मंगल दल को प्रोत्साहन सामग्री वितरित की।

इस अवसर पर विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस प्रकार की सामग्रियों के वितरण से ग्रामीण क्षेत्रों की महिला मंगल दलों को भी सांस्कृतिक गतिविधियों मे भाग लेने का मौका मिलता है इसे हमारी संस्कृति का प्रचार प्रसार भी होता है ।
वहीं उन्होंने युवा दलों को खेल सामग्री देते हुए कहा मुख्य उद्देश्य प्रतिभाओं को आगे ले जाना है इस प्रोत्साहन से खेल में प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा
विधायक भट्ट के द्वारा विवेकानंद यूथ अवार्ड खंड स्तरीय तीन महिला मंगल दलों व तीन युवक मंगल दल को नगद की इनाम राशि दी गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पोखरी युवा कल्याण विभाग अधिकारी दीपक बिष्ट पूर्व जिला पंचायत सदस्य गजपाल बर्त्वाल ग्राम पंचायत रौता के प्रधान वीरेंद्र राणा ताली कंसारी के ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह मौजूद थे