Home उत्तराखंड प्रेस मान्यता समिति के नियमावली में संशोधन को लेकर प्रेसक्लब चमोली ने...

प्रेस मान्यता समिति के नियमावली में संशोधन को लेकर प्रेसक्लब चमोली ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

40
0

चमोली जिले के पत्रकारों ने नई मान्यता नीति पर अपने सुझाव मुख्यमंत्री को भेजते हुए पत्रकारों की समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत व जिलाधिकारी से चर्चा की।
मुख्यमंत्री व सूचना महानिदेशक को भेजे सुझाव पत्र में पत्रकारों ने नई मान्यता नीति का विरोध किया है। और इसे गैर जरुरी बताया है। पत्रकारों ने सूचना भवन से सूचना विभाग को हटाए जाने का भी विरोध करते हुए कहा कि संबंधित भूमि सूचना विभाग की है। पत्रकारों ने समय -समय पर प्रेस वार्ता व सूचनाओं का आदान-प्रदान को लेकर भी जिलाधिकारी से मांग की है। इस अवसर पर क्रंाति भट्ट, देवेंद्र रावत , प्रमोद सेमवाल, ओम प्रकाश भट्ट , शेखर रावत, सुरेंद्र रावत, राम सिंह राणा, राजा तिवारी, मनोज रावत, कृष्ण कांत सेमवाल, जगदीश पोखरियाल, पुष्कर चौधरी, लक्ष्मण सिंह राणा, गंभीर बिष्ट, संदीप , पुष्कर नेगी, मनोज बिष्ट सहित कई पत्रकार मौजूद थे।