Home उत्तराखंड सडक न होने के चलते बीमार महिला को 7 किमी कंधों पर...

सडक न होने के चलते बीमार महिला को 7 किमी कंधों पर ले गये गांव के युवा

27
64

आदिबदरीः उत्तराखण्ड के 20साल, चार साल बेमिशाल, सरकार के 100 दिन के कार्यक्रमों से वाहवाही करने वाले सरकार के नुमाइंदों के लिए एक तमाचा है। मामला आदिबदी क्षेत्र. के पंडा गांव में एक महिला की तबियत खराब हो गयी थी जिसके बाद ग्रामीण उन्हें अस्पताल से वापस गांव ले जा रहे थे । गांव में सडक न होने के कारण आज भी 7 से 8 किमी की पैदल दूरी तयकर गांव पहुंचते हैं। उक्त महिला का स्वास्थ ठीक न होने से महिला गांव तक जाने में असमर्थ थी जिसके बाद गांव के युवाओं द्वारा महिला को कुर्सी पर बैठाकर गाव की व्यस्थाओं के अनुसार कंधों पर 7 से 8 किमी पैदल गांव तक पहुंचाया गया। गांव के युवाओं का कहना है कि सरकार की अनदेखी के चलते समय पर ईलाज न मिल पाने और सडक न होने के चलते कई लोगों की जान भी चले गई हैं उन्होंने सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारों की विफलता के कारण ही आज उन्हें इस तरह के हालातो से गुजरना पड रहा है।

Comments are closed.