Home उत्तराखंड पदोन्नति सहित पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षकों का क्रमिक अनशन...

पदोन्नति सहित पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षकों का क्रमिक अनशन जारी

40
0

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्राथमिक शिक्षकों का पदोन्नति सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा।
गोपेश्वर बेसिक शिक्षा कार्यालय पर पाँच वे दिनों से क्रमिक अनशन पर डटे प्राथमिक शिक्षकों का कहना है कि लंबे समय से वे पदोन्नति सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कई बार शिक्षा विभाग से भी पत्राचार किया गया है, मगर अभी तक उनकी मांगों पर किसी भी प्रकार से कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे आक्रोशित प्राथमिक शिक्षकों ने अब आंदोलन का मन बना लिया है। कहा कि अगर शीघ्र उनकी मांगें न मानी गई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बताया कि नौ ब्लॉकों के सभी प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा प्रत्येक नौ दिनों तक ब्लॉक के शिक्षक क्रमिक अनशन पर बैठेंगे , जिसके तहत गुरुवार को नंदानगर घाट के शिक्षक संघ क्रमिक अनशन पर डटे हैं।