Home आलोचना आक्रोश:व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे बन्द, कही सरकार का फूंका पुतला

आक्रोश:व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे बन्द, कही सरकार का फूंका पुतला

11
0

चमोली: अंकिता हत्या कांड मामले को लेकर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में ब्यापरियो ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर जताया विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस संगठन ने सरकार का पुतला दहन किया।
सोमवार को गोपेश्वर में अंकिता हत्या कांड मामले को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला। मुख्यालय के सैकड़ो व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को बन्द रखा और जलूस प्रदर्शन करते हुए अंकिता को न्याय दिलाने की मांग रखी,
वही काँग्रेस संगठन ने अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मुकर्रर कराने की मांग की, पौड़ी प्रशासन द्वारा की गई हिला हवाली को लेकर नाराजगीं व्यक्ति है भाजपा नेता के बेटे को संगठनात्मक स्जता ओर कानून सजा की मांग की।
इस दौरान ब्यापार संग अद्ययक्ष अंकोला पुरोहित, रोहित पूतोहित, जगमोहन रावत, आयुष चौहान, राकेश मैठाणी, मनवर सिंह, प्रकाश सिंह, गजेंद्र सिंहः,
कांग्रेस के योगेंद्र बिष्ट, गोविंद सजवाण संदीप झींकवान,अरविंद नेगी, ओमप्रकाश सिंह,संदीप भण्डारी आदि मौजूद रहे।

Previous articleअंकिता भंडारी के हत्यारों को लेकर पोखरी में विद्यार्थी परिषद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
Next articleपुलिस ने होटल रिजॉर्ट में सत्यापन के लिये मारे छापे