Home उत्तराखंड टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड पीपलकोटी में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड पीपलकोटी में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

10
0

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की निर्माणाधीन परियोजना वीपीएचईपी पीपलकोटी में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया है जिसके अन्तर्गत अलकनंदा पुरम एवं आसपास के ग्रमीण क्षेत्रों में भारत सरकार के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत 16 मई 2023 से 31मई 2023 तक विभिन्न जगहों में स्वच्छता कार्यक्रम किये जायेंगे, अलकनंदा पुरम में कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख (ओएसडी) आर.एन. सिंह ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर की,
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड परियोजना निर्माण के साथ-साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाहन कर रही है और आसपास के क्षेत्रों के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता बहुत आवश्यक है हमारे आसपास का वातावरण शुद्ध रहेगा तो हमारे स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम अपने आसपास की स्वच्छता को निरंतर बनाए रखेंगे, परियोजना के अंतर्गत यह स्वच्छता अभियान कार्यक्रम 31 मई 2023 तक चलेगा, जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग कर रहे हैं इस अवसर पर परियोजना के महाप्रबंधक ( सिविल एवं एच.म.) अजय वर्मा, अपर महाप्रबंधक (नियोजन) एस.के. त्यागी, अपर महाप्रबंधक(टी.वी.एम. पवार हाउस )के. पी. सिंह, अपर महाप्रबंधक (यांत्रिक) जे.एस. बिष्ट, अपर महाप्रबंधक(बांध) पी.एस. रावत, अपर महाप्रबंधक अनिल बडोनी, उप महाप्रबंधक एस.बी. प्रसाद, उप महाप्रबंधक ए.के. श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक एस. पी. डोभाल, आर.एस. कैतुरा एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे।