Home उत्तराखंड बिना परीक्षा के फीस लिये जाने पर एनएसयूआई ने फूंका पुतला

बिना परीक्षा के फीस लिये जाने पर एनएसयूआई ने फूंका पुतला

24
0

श्रीदेव सुमन विवि ने प्रथम वर्ष व फाइनल सेमेस्टर की बिना परीक्षा की फिस लेने पर एनएसयूआई ने किया कुलपती का पुतला दहन

श्रीदेव समुन विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम वर्ष तृतीय वर्ष और पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिए बिना फिस लेने पर एनएसयूआई छात्रसंगठन द्वारा महाविद्याल गोपेश्वर परीसर के गेट पर कुलपती का पुतला दहन किया। छात्रों का कहना है कि कोविड -19 संक्रमण से महाविद्यालय में परीक्षाए नहीं हुई है। लेकिन विवि परिसर द्वारा क्षात्रों से सेमेस्टर फिस जमा करवाई गई है। छात्रों ने मांग की है कि सेकेंड सेमेस्टर, 4 सेमेस्टर और फीफत सेमेस्टर में सभी छात्राओं की परीक्षा फिस माफ की जाए। इस मौके पर पूर्व विवि प्रतिनिधि बिपिन्न फरस्वाण, संदीप नेगी, सूर्यप्रकाश पुरोहित, नितिन, अंकित, मनोज आदि मौजूद थे।